लिंक्डइन पर आया 'स्टे-एट-होम मॉम' विकल्प क्या आसान बनाएगा महिलाओं की ज़िंदगी
BBC
लिंक्डइन ने उन माता-पिता के लिए एक नया जॉब टाइटल बनाया है जो बच्चों की देखभाल के लिए करियर ब्रेक लेते हैं.
बच्चे की डिलीवरी के बाद फिर से नौकरी पर आने वाली महिलाओं को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इन चुनौतियों को कम करने के लिए प्रोफ़ेशनल नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन ने हाल ही में एक नया फ़ीचर शुरू किया है. इसमें कामकाजी माता-पिता अपने लिए जॉब के सेक्शन में ''स्टे-एट-होम मॉम'' और ''स्टे-एट-होम डैड'' शीर्षक (जॉब टाइटल) चुन सकते हैं. इनका मतलब है: 'घर पर रहने वालीं मां' और 'घर पर रहने वाले पिता'. हैदर बोलेन लगभग 11 सालों तक अपने दो बच्चों को बड़ा करने के बाद जनवरी 2020 में दोबारा काम करने के लिए तैयार हुई थीं. उनके रेज़्यूमे में मास्टर डिग्री और स्टारबक्स में उनके सफल कॉरपोरेट करियर का ज़िक्र था. लेकिन पिछले 11 सालों से वो सिर्फ़ एक मां की ज़िम्मेदारियां निभा रही थीं और ये ऐसी ज़िम्मेदारी थीं जिसे कंपनियां काम की श्रेणी में नहीं रखतीं. हैदर ने नौकरी की तलाश के लिए लिंक्डइन पर लॉगइन किया था लेकिन उन्हें उन 11 सालों को समझाने के लिए कोई सही शब्द नहीं मिल पाया. तब वहां ड्रॉप डाउन मेन्यू में ''स्टे-एट-होम मॉम'' का कोई विकल्प नहीं था.More Related News