
लाल किले से सबसे युवी पीएम राजीव गांधी ने पहले ही भाषण में किया था ‘सत्ता के दलाल’ का इस्तेमाल
ABP News
जवाहर लाल नेहरू से भी ज्यादा बड़ी जीत के साथ राजीव गांधी सत्ता में आए थे. इन्दिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव गांधी राजनीति में आए और देश के प्रधानमंत्री बने.
राजीव गांधी जब 15 अगस्त 1985 को लाल किले की प्रचीर से पहली बार भाषण देने पहुंचे थे तो दुनिया की नजर भारत पर थी, जो ये सोच रही थी कि भारतीय राजनीति अलग कोई सोचने वाला मिला है. जब पहली बार राजीव गांधी लाल किले की प्रचार से देश को संबोधित कर रहे थे तो उनके पास सिर्फ इंदिरा गांधी का नाम था जबकि चुनौतियां काफी थीं. जवाहर लाल नेहरू से भी ज्यादा बड़ी जीत के साथ राजीव गांधी सत्ता में आए थे. इन्दिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव गांधी राजनीति में आए और देश के प्रधानमंत्री बने. वह देश के सबसे युवा और गांधी परिवार से प्रधानमंत्री बनने वाले तीसरे सदस्य थे. राजीव गांधी ने जब देश की कमान संभाली थी उस वक्त वह सिर्फ 40 साल के थे.More Related News