लाल किले पर PM का भाषण: महिला, युवा, किसान और कारोबारियों पर क्या बोले PM मोदी
The Quint
PM Modi's speech from Red Fort:लालकिले से PM मोदी का भाषण: महिला,यूथ,किसान,कारोबारी और पिछड़ों के लिए क्या खास? What is special for women, youth, farmers, businessmen and backward?
आजादी के 74 साल पूरे होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. इस खास मौके पर उन्होंने किसानों, दलितों व पिछड़ों के आरक्षण के संबंध में बातें कहीं. महिलाओं के लिए क्या?प्रधानमंत्री ने बताया कि सरकार से लगातार मांग होती थी कि लड़कियों के लिए सैनिक स्कूल में एडमिशन शुरू किया जाए. प्रधानमंत्री ने बताया कि जल्द देश के सभी सैनिक स्कूल लड़कियों के लिए खोल दिए जाएंगे.पीएम ने अपने भाषण में कहा, "बेटियों की शिक्षा पर बात करते हुए प्रधानंत्री ने कहा कि आज मैं देशवासियों से एक खुशी साझा कर रहा हूं, मुझे लाखों बेटियों के संदेश मिलते थे कि वो भी सैनिक स्कूलों में पढ़ना चाहती हैं. कुछ समय पहले मिजोरम के सैनिक स्कूल में प्रयोग के तौर पर बेटियों को दाखिला देने का निर्णय लिया गया था. अब देश के सभी सैनिक स्कूल लड़कियों के लिए खोल दिए जाएंगे और एडमिशन हो सकेगा."इसके अलावा प्रधानमंत्री ने हाल में ओलंपिक खेलों में महिलाओं के प्रदर्शन का जिक्र भी किया. बता दें टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू, पी वी सिंधु, लोवलीना बोर्गोहान पदक जीतने में कामयाब रही थीं.ADVERTISEMENTछोटे किसानों को समृद्ध बनाने पर जोरपीएम मोदी ने भाषण के दौरान छोटे किसानों को ज्यादा सशक्त बनाने पर जोर दिया. पीएम ने किसानों की सुविधाओं पर बात करते हुए कहा कि छोटे किसान देश का सम्मान बनेंगे. किसानों को डेढ़ गुनी एमएसपी दी जाएगी. पीएम ने कहा, "उन्होंने कहा कि बंटवारे के कारण गांवों में जमीन की जोत छोटी हो रही है. देश के 80 फीसदी किसानों के पास 2 हेक्टेयर से भी कम जमीन है. कृषि क्षेत्र में वैज्ञानिक क्षमता का इस्तेमाल बहुत ही जरूरी है, इसमें ज्यादा इंतजार नहीं किया जा सकता. हमारा सपना है कि देश के छोटे किसान देश की शान बनें. आने वाले सालों में देश के छोटे किसानों की सामूहिक शक्ति को और मजबूत करना होगा और उनको जमीन की मैपिंग, ऑनलाइन दस्तावेज जैसी सुविधाएं देनी होंगी."ADVERTISEMENTयुवा और रोजगारप्रधानमंत्री ने युवाओं को रोजगार देने के लिए अपने भाषण में कुछ अहम ऐलान किए. उन्होंने गति शक्ति योजना और नेशनल हाइड्रोजन मिशन का ऐलान किया.प्रधानमंत्री ने ग्रीन हाइड्रोजन का महत्व बताते हुए National Hydrogen Mission का ऐलान किया. उन्होंने कहा, "भारत आज जो भी ...More Related News