लाल कपड़ा देखकर सांड की तरह बिफर जाते हैं गहलोत, राजस्थान में बोले अमित शाह
AajTak
अमित शाह ने मकराना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गहलोत की सभा में मत जाना. लाल कपड़ा देखकर गहलोत जी सांड की तरह बिफर जाते हैं. मालूम है ना, ऐसा क्यों होता है. उनको लाल डायरी से डर लगता है. लाल डायरी में इनके भ्रष्टाचार के सारे कारनामे हैं.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा. उन्होंने मंगलवार को एक जनसभा में लाल डायरी को लेकर गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लाल कपड़ा देखकर बिफर जाते हैं.
अमित शाह ने अलवर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भईया गहलोत की सभा में मत जाना. लाल कपड़ा देखकर गहलोत जी सांड की तरह बिफर जाते हैं. मालूम है ना, ऐसा क्यों होता है. उनको लाल डायरी से डर लगता है. लाल डायरी में इनके भ्रष्टाचार के सारे कारनामे हैं. जो सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त हो, वह आपका भला नहीं कर सकती.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा में दावा किया कि अपनी छवि चमकाने के लिए दो साल में गहलोत ने 2000 करोड़ रुपये का खर्च किया है. खदानों के आवंटन में यहां जिस तरह का भ्रष्टाचार हुआ है, उसकी कोई सीमा नहीं है. चार साल के अंदर 14 अलग-अलग परीक्षाओं में पेपर लीक कराकर और अपने चट्टे-बट्टों को नौकरियां देकर राजस्थान के युवा के साथ दगा करने का काम अशोक गहलोत ने किया है.
बता दें कि राजस्थान सरकार की कैबिनेट से बर्खास्त होने के बाद राजेंद्र गुढ़ा 24 जुलाई को एक 'लाल डायरी' लेकर विधानसभा पहुंचे थे. दावा किया था कि डायरी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ आरोपों की पूरी लिस्ट है. हालांकि, उन्हें उस दिन सदन से बाहर कर दिया गया था. गुढ़ा ने कहा था कि कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों ने उनसे वो डायरी छीन ली. ये भी कहा था कि उनके पास डायरी का दूसरा हिस्सा भी है.
राजेंद्र गुढ़ा को उनके बयान के बाद मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था. कांग्रेस 21 जुलाई को विभानसभा में BJP से मणिपुर की घटना पर सवाल कर रही थी. उसी समय राजेंद्र गुढ़ा ने कहा था कि ये सच्चाई है कि हम महिलाओं की सुरक्षा में असफल हो गए. राजस्थान में जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं, हमें मणिपुर की जगह अपने राज्य की स्थिति देखनी चाहिए.
...जब गुढ़ा ने सीएम गहलोत पर साधा था निशाना
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.