लालू यादव- ‘नीतीश कुमार का विसर्जन करने आए हैं, भक्त चरण दास भकचोन्हर’, ऐसे बयानों पर BJP ने कहा- सब उम्र का दोष
ABP News
निखिल आनंद ने कहा आरजेडी राजनीतिक संवाद का स्तर नीचे न गिराए. लालू प्रसाद यादव बहुत अनुभवी नेता हैं, लेकिन हाल के दिनों में जिस तरह का बयान वे लगातार दे रहे हैं वह हास्यास्पद है.
पटनाः “बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का विसर्जन करने आए हैं. बिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakta Charan Das) भकचोन्हर हैं.” बिहार में दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad yadav) की ओर से दिए जा रहे इस तरह के बयानों को लेकर बीजेपी (BJP) ने उम्र का दोष बताया है. बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने कहा कि आरजेडी ने चुनाव के लिए बीमार लालू यादव का जीवन दांव पर लगाया है.
निखिल आनंद ने कहा आरजेडी राजनीतिक संवाद का स्तर नीचे न गिराए. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बहुत अनुभवी नेता हैं, लेकिन हाल के दिनों में जिस तरह का बयान वे लगातार दे रहे हैं वह हास्यास्पद है. लालू यादव हाल के बयानों में किसी को भकचोन्हर बोल रहे हैं तो वहीं नीतीश कुमार को विसर्जित करने की बात कर रहे हैं. आखिर लालू यादव के इन बयानों का मतलब क्या है?