
लालू यादव को 5 की साल की जेल, चारा घोटाले के सबसे बड़े केस में आया फैसला
Zee News
तीन साल से अधिक सजा होने के चलते अब लालू को उपरी अदालत से जमानत मिलने तक जेल में ही रहना होगा. स्वास्थ्य कारणो के चलते फिलहाल लालू रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती है जिसे ही अस्थायी जेल बनाया गया है.
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले के सबसे बड़े डोरंडा मामले में 5 साल की सजा सुनाई हैं. 950 करोड़ रुपये के बहुचर्चित चारा घोटाले के तहत रांची के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ के गबन का आरोप था. तीन साल से अधिक सजा होने के चलते अब लालू को उपरी अदालत से जमानत मिलने तक जेल में ही रहना होगा. स्वास्थ्य कारणो के चलते फिलहाल लालू रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती है जिसे ही अस्थायी जेल बनाया गया है.
यह भी पढ़िए:
More Related News