
लालू यादव को याद आया अपना शासनकाल, कहा- हमने रिकॉर्ड बनाया था, ये सरकार तो...
ABP News
लालू यादव ने कहा, ' मैं प्रधानमंत्री जी से आग्रह करता हूं कि इस जानलेवा महामारी में सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पूरे देशवासियों को निशुल्क टीका देने का एलान करें. राज्य और केंद्र के टीके की कीमत अलग-अलग नहीं होनी चाहिए.'
पटना: कोरोना के बेकाबू हो रहे हालात के बीच सूबे में सियासत जारी है. सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने अपने कार्यकाल की याद दिलाते हुए बिहार और देश की मौजूदा एनडीए सरकार को घेरा है. आरजेडी सुप्रीमो ने बयान जारी कर कहा, " 1996-97 में जब हम समाजवादियों की देश में जनता दल की सरकार थी, जिसका मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष था, तब हमने पोलियो टीकाकरण का विश्व रिकॉर्ड बनाया था." भारत ने बनाया था विश्व रिकॉर्डMore Related News