
लालू यादव के पटना आने की खबर पर CM नीतीश ने दी प्रतिक्रिया, कहा- आते हैं तो आएं, रोका किसने है
ABP News
उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए दोनों सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ रही है. अब जनता को फैसला करना है. उन्होंने कहा कि हम लोग एकजुट हैं. महागठबंधन में क्या हो रहा इससे हमें मतलब नहीं.
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही लालू यादव (Lalu Yadav) के पटना आने की घोषणा कर दी है. पार्टी एमएलसी ने दावा किया है कि लालू यादव चुनाव से पहले पटना आएंगे और उपचुनाव में आरजेडी के लिए प्रचार करेंगे. इधर, लालू यादव के पटना आने की खबर ने सियासी पारा चढ़ा दिया है. सत्ता पक्ष के नेता पूर्व मुख्यमंत्री के पटना आने को लेकर तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
हाई लेवल मीटिंग करेंगे नीतीश कुमार
More Related News