
लालू यादव के खिलाफ फिर से सीबीआई ने खोला मामला, महागठबंधन ने जताया आक्रोश
Zee News
महागठबंधन ने लालू के खिलाफ फिर से सीबीआई के मामला खोलने पर आक्रोश जताया है. आपको पूरा माजरा समझाते हैं.
नई दिल्ली: बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन ने राजद के संस्थापक अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ फिर से भ्रष्टाचार का मामला खोले जाने की खबरों पर सोमवार को आक्रोश जताया. केन्द्रीय एजेंसी जिस पर भाजपा का विरोध करने वाली पार्टियां अक्सर आरोप लगाती रही है कि केंद्र में शासन करने वाली भगवा पार्टी के हाथों में एक राजनीतिक उपकरण बन गई है, ने प्रसाद के खिलाफ एक ऐसे मामले की जांच फिर से शुरू कर दी है जिसे उसने पिछले साल बंद कर दिया था.
'पिंजरे में तोते' वाली टिप्पणी को किया याद बिहार के पूर्व मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता विजय प्रकाश ने उच्चतम न्यायालय की 'पिंजरे में तोते' वाली टिप्पणी को याद किया जब कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सत्ता में थी, जिसमें 'केंद्र में सरकार' द्वारा एजेंसी का 'दुरुपयोग' करने का आरोप लगाया गया था.