लालू यादव की सोनिया गांधी से नहीं हुई कोई बात- बिहार कांग्रेस प्रभारी का दावा
The Quint
Bihar Bypolls:उपचुनाव प्रचार खत्म होने के बाद प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने प्रेस कॉन्फेंस की After By-Election Campaign Congress's Bihar In-Charge Bhakta Charan Das Held Press Conference At Congress State Headquarters
बिहार उपचुनाव (Bihar By-Election) में प्रचार खत्म होने के बाद कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि सोनिया गांधी और लालू यादव की कोई बातचीत नहीं हुई है, आरजेडी से अलग होने के कारण कांग्रेस के पारंपरिक मतदाता वापस अपनी पार्टी की तरफ आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश के नवनिर्माण और जनहित से जुड़े मुद्दे पर लड़ाई लड़ रही है. हम मजबूती से दोनों सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और परिणाम भी सार्थक आने वाले हैं.ADVERTISEMENTभक्तचरण दास ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की चुनावी बातचीत का खंडन किया. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और लालू यादव के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है. अगर कोई बात हुई होती तो इसकी जानकारी दी जाती.लालू और सोनिया गांधी की बातचीत की सुर्खियां उस दिन से आ रही हैं, जिस दिन आरजेडी और कांग्रेस का गठबंधन टूटा था. गठबंधन टूटने के बाद लालू यादव ने सोनिया गांधी से बात होने की जानकारी दी थी, लेकिन अब भक्त चरण दास ने ये कहा है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है.प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने बिहार कांग्रेस के सभी नेताओं सहित JAP प्रमुख पप्पू यादव, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता कन्हैय्या कुमार के व्यापक जनसम्पर्क कार्यक्रमों के लिए धन्यवाद दिया है. भक्तचरण दास ने बिहार सरकार के मंत्रियों द्वारा सरकारी मशीनरियों के दुरुपयोग की बात भी कही.बता दें कि 30 अक्टूबर को बिहार के कुशेश्वरस्थान और तारापुर में उपचुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए जनसभाएं की जा रही थीं. 'ये लड़ाई एनडीए और आरजेडी दोनों के खिलाफ'भक्तचरण दास ने बताया कि बिहार में कांग्रेस ने यह लड़ाई एनडीए और आरजेडी दोनों के खिलाफ छेड़ी है और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता और नेता इस लड़ाई में मजबूती से साथ निभा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बिहार के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को आगामी लड़ाई के लिए तैयार रहने का आह्वान किया.बता दें कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास लगातार आरजेडी के खिलाफ बयानबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने आरजेडी पर आरोप लगाया था कि बीजेपी के साथ गठबंधन हो रहा है. मीडि...