
लालू यादव का 'आर्डर' फॉलो करने में जुटे RJD नेता, हरे गमछे के साथ ही अब हरी टोपी भी पहनना किया शुरू
ABP News
पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान लालू यादव ने सभी से हरी टोपी पहनने की अपील की थी. इससे पहले उन्होंने पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में घूमते वक्त हरा गमछा साथ रखने को कहा था.
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) के आर्डर का आरजेडी (RJD) नेताओं ने पालन करना शुरू कर दिया है. पार्टी नेताओं में हरे गमछे के साथ अब हरे रंग की टोपी भी पहनना शुरू कर दिया है. हरे रंग की टोपी मानों आरजेडी की नई पहचान हो गई है. लालू यादव का कहना नेताओं ने मानना शुरू कर दिया है. सोमवार को आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह (Jagdanand Singh), विधायक आलोक मेहता (Alok Mehta), पूर्व विधानसभा स्पीकर उदय नारायण चौधरी (Uday Narayan Chaudhary) और पूर्व मंत्री वृषण पटेल (Vrishan Patel) हरे रंग की टोपी के साथ पार्टी ऑफिस में बैठे दिखे. आज पहला दिन था, जब सभी नेता टोपी के साथ दिखे.
लालू यादव ने दिया था निर्देश