
लालू यादव और तेजस्वी पर संजय जायसवाल ने कसा तंज, कहा- 'जेल, बेल के बीच अस्पताल का खेल'
ABP News
संजय जायसवाल ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये विरोधी दलों को निशाने पर लेते हुए लिखा कि अब राजनीतिक तौर पर पटना शहर का नाम बदलकर 'विरोधी नेता सेवा शहर' कर देना चाहिए.
पटना: कोरोना संक्रमण के दौर में बिहार की सियासत में भी सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर बयानबाजी हो रही है. इस बीच भरतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने गुरुवार को एक साथ आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आजकल जेल और बेल के बीच में अस्पताल का कमाल खेल है. जैसे बेल मिल जाएगी वैसे नेता जी स्वस्थ होकर कैमरा के साथ घूमना शुरू कर देंगे. जायसवाल ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये विरोधी दलों को निशाने पर लेते हुए लिखा कि अब राजनीतिक तौर पर पटना शहर का नाम बदलकर 'विरोधी नेता सेवा शहर' कर देना चाहिए, क्योंकि राजनीति भी अजीब चीज है. उन्होंने बिना तेजस्वी के नाम लिए घेरते हुए लिखा, "राघोपुर की जनता आपको विधायक बनाती है, फिर भी अस्पताल पटना में ही खोलेंगे. भाई के मंत्री रहते एक मेडिकल कॉलेज ही राघोपुर में खोल देते या खुद मंत्री रहते एक पुल ही बना देते तो पीपा पुल पर लोगों की मौतें नहीं होतीं."More Related News