लालू प्रसाद यादव ने आरजेडी का गठन कैसे और क्यों किया था?
BBC
राष्ट्रीय जनता दल के गठन के 25 साल पूरे हो गए हैं, पार्टी 25 साल बाद भी बिहार की राजनीतिक में प्रासंगिक बनी हुई है जबकि इसके संस्थापक लालू प्रसाद यादव राजनीतिक परिदृश्य से बाहर हैं.
पांच जुलाई, 2021 को राष्ट्रीय जनता दल अपना 25वां स्थापना दिवस मना रहा है. कोविड पाबंदियों के दौर में कोई बड़ा आयोजन तो नहीं हो रहा है लेकिन पार्टी इस मौक़े पर वर्चुअल आयोजन कर रही है. 25वें साल के जश्न की पूर्व संध्या पर पार्टी के नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया है कि दोपहर 11 बजे से एक बजे के बीच पार्टी स्थापना दिवस समारोह मनाएगी. इस आयोजन में दिल्ली से लालू प्रसाद यादव भी वर्चुअल रूप में शामिल होंगे. क़रीब तीन साल के बाद लालू प्रसाद पहली बार अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते नज़र आएंगे. जेल से रिहा होने के बाद वे पार्टी के नेताओं की एक ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए थे. दो महीने पहले हुई बैठक में लालू प्रसाद चार मिनट से भी कम बात कर पाए थे और उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर कम होने लगा था. लेकिन बताया गया है कि वे पार्टी की 25वीं वर्षगांठ से जुड़े आयोजन में शामिल होंगे. इस आयोजन की शुरुआत से पहले पार्टी रामविलास पासवान को भी याद करेगी. पांच जुलाई राम विलास पासवान की जन्मतिथि भी है.More Related News