लापरवाही पड़ी भारी: मिनरल वाटर समझ कर थिनर गटक गया दो साल का बच्चा, पेट दर्द से हालत हुई खराब
ABP News
डॉ. नौशाद आलम का कहना है कि थिनर फेफड़ों के लिए घातक होता है. जब बच्चा या युवा इसका सेवन कर लेते हैं तो आहार नली के अलावा थिनर श्वास नली के माध्यम से भी फेफड़ों तक पहुंच जाता है.
गोपालगंज: अभिभावकों की छोटी लापरवाही बच्चों की जान पर आफत बन सकती है. बुधवार को गोपालगंज सदर अस्पताल में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे देख डॉक्टरों की टीम परेशान हो गई. दरअसल, दो साल का मासूम बच्चा मिनरल वाटर समझ कर थिनर गटक गया था. थिनर पीने के बाद बच्चे का पेट फूलने लगा. बेहोशी हालत में परिजन बच्चे को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां सर्जन एके चौधरी और शिशु रोग विशेषज्ञ समेत कई डॉक्टरों को बुलाना पड़ा. आनन-फानन बच्चे को लेकर पहुंचे अस्पतालMore Related News