लापरवाही के चलते हिंदू रीति-रिवाज से हो गया मुस्लिम महिला का अंतिम संस्कार, जानिए कहां हुई लापरवाही
Zee News
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अस्पताल स्टाफ की लापरवाही के सबब एक खानदान अपने अजाीज और एक बेटा अपनी मां का अंतिम संस्कार नहीं कर पाया.
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक बड़े सरकारी हस्पताल अस्पताल हमीदिया (Hamidia hospital) में बड़ी लापरवाही और गैरज़िम्मेदारी का मामला सामने आया है. अस्पताल स्टाफ की लापरवाही के सबब एक खानदान अपने अजाीज और एक बेटा अपनी मां का अंतिम संस्कार नहीं कर पाया. मामला ये है कि अस्पताल हमीदिया (Hamidia hospital) में दो महिलाओं का कोरोना के सबब इंतेकाल हो गया, इनमें एक मुस्लिम महिला थी और दूसरी थी हिंदू. उनके इंतेकाल के बाद उनके परिवार वालों को खबर दी गई. सबस पहले हिंदू परिवार शव लेने पहुंचा. इस हिंदू परिवार को मुस्लिम महिला का शव दे दिया गाय. इस परिवार ने हिंदू रीती-रिवाज के मुताबिक अंतिम संस्कार कर दिया. इसका खुलासा उस वक्ता हुआ जब मुस्लिम परिवार शव लेने पहुंचा.More Related News