'लापरवाही करते हैं सुरक्षाकर्मी' : रोहिणी शूटआउट को लेकर कमिश्नर से मिले दिल्ली बार काउंसिल के चेयरमैन
NDTV India
दिल्ली बार काउंसिल के पदाधिकारियों ने एनडीटीवी को बताया कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर से 1 घंटे तक डिटेल में मुलाकात हुई. हमने उन्हें बताया कि कोर्ट परिसर में मेटल डिटेक्टर काम नहीं कर रहे हैं. सीसीटीवी कैमरे नहीं चल रहे हैं. कोर्ट की सुरक्षा के लिए जो सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं वो अपना काम अच्छे से नहीं कर रहे हैं. हमने ये सभी बातें डिटेल में पुलिस कमिश्नर के सामने रखी हैं.
रोहिणी कोर्ट में हुए शूटआउट (Rohini Court Shootout) को लेकर दिल्ली बार काउंसिल के चेयरमैन राकेश सहरावत, वाइस प्रेसिडेंट हिमाल अख्तर और सेक्रेटरी अजयिन्दर सांगवान आज दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना से मिले. दिल्ली बार काउंसिल के पदाधिकारियों की अस्थाना के साथ एक घंटे तक बातचीत हुई. पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि कोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं और अदालत की सुरक्षा के लिए जो सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं वो भी अच्छे से काम नहीं कर रहे हैं.