
लाख कोशिश के बाद भी नीतू कपूर ने नहीं बताई रणबीर-आलिया की शादी की डेट, दिया ये मज़ेदार जवाब
ABP News
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी इन दिनों काफी चर्चा में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया और रणबीर 17 अप्रैल से पहले शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी इन दिनों काफी चर्चा में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया और रणबीर 17 अप्रैल से पहले शादी के बंधन में बंध जाएंगे, हालांकि डेट को लेकर अभी तक असमंजस बरकार है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया-रणबीर 15 अप्रैल को सात फेरे लेंगे तो कुछ के मुताबिक 17 को, हालांकि शादी के इतने करीब आकर भी अभी तक किसी एक डेट पर मुहर नहीं लग पाई है. वहीं दोनों के परिवारों की तरफ से भी अभी तक शादी को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है वहीं रणबीर की मां यानी नीतू कपूर से जब इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने भी बात गोलमोल कर दी लेकिन ठीक से जवाब नहीं दिया.
दरअसल, हाल ही में नीतू कपूर डांस दीवाने जूनियर के लॉन्च इवेंट में पहुंचीं तो उन्हें पैपराज़ी ने घेर लिया और लगातार सवाल करते रहे कि रणबीर की शादी की क्या डेट है, लेकिन नीतू कपूर ने किसी के भी सवाल का सटीक जवाब नहीं दिया बल्कि इधर-उधर घुमाती रहीं. नीतू ने ये भी ज़ाहिर कर दिया कि वो इस सवाल से बहुत परेशान हो गई हैं और आखिर में पैपराज़ी से ही पूछ लिया कि आप ही बता दीजिए डेट और उसके बाद वो चली गईं.