
लाखों Pensioners के लिए राहत की खबर! प्रॉविजनल पेंशन को एक साल के लिए बढ़ाया गया
Zee News
Provisional Pension: रिटायर हुए सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है. सरकार ने कोरोना महामारी के हालातों के बीच अस्थाई पारिवारिक पेंशन (Provisional Pension) को लेकर बड़ा ऐलान किया है.
नई दिल्ली: Provisional Pension: रिटायर हुए सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है. सरकार ने कोरोना महामारी के हालातों के बीच अस्थाई पारिवारिक पेंशन (Provisional Pension) को लेकर बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने अस्थाई पेंशन के भुगतान को रिटायरमेंट की तारीख से एक साल की अवधि के लिए बढ़ाने करने का निर्णय लिया है. आपको बता दें कि सरकार ने पिछले साल ही कोरोना महामारी के चलते उन सरकारी कर्मचारियों को तबतक प्रॉविजनल पेंशन देने का ऐलान किया था, जबतक उन्हें पर्मानेंट पेंशन ऑर्डर (PPO) नहीं मिल जाता है. पहले ये 6 महीने तक के लिए था, अब इसे 1 साल के लिए और बढ़ा दिया गया है.More Related News