लाउडस्पीकर विवाद पर आज महाराष्ट्र DGP, कमिश्नर और IG रेंज की बैठक, गृहमंत्री ने नियम और कड़े करने के दिए थे निर्देश
ABP News
लाउडस्पीकर विवाद मामले में अब भीम आर्मी भी मैदान में उतर आई है. भीम आर्मी के राष्ट्रीय सचिव और गुजरात प्रभारी अशोक कांबले ने महाराष्ट्र डीजीपी को पत्र लिखकर राज ठाकरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
लाउडस्पीकर विवाद मामले पर आज महाराष्ट्र DGP और महाराष्ट्र के तमाम कमिश्नर, IG रेंज की बैठक होने वाली है. ये बैठक VC यानी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होने वाली है. सोमवार को महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने स्पीकर को लेकर नियम और कड़े करने को लेकर महाराष्ट्र DGP को निर्देश दिए थे. जिसके बाद आज महाराष्ट्र के तमाम कमिश्नर (मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, नाशिक, नागपुर, पुणे, मीरा भायंदर, अमरावती, औरंगाबाद, सोलापुर, रेलवे मुंबई, पिंपरी चिंचवड़) और IG (कोंकण रेंज, औरंगाबाद रेंज, अमरावती रेंज, कोल्हापुर, नागपुर रेंज, नांदेड़ रेंज, नाशिक रेंज, गढ़चिरौली रेंज) और महाराष्ट्र के ADG लॉ एंड ऑर्डर के साथ महाराष्ट्र के DGP वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक करने वाले हैं.
लाउडस्पीकर विवाद पर महाराष्ट्र पुलिस अधिकारियों की बैठक