![लश्कर के दो और मददगारों को जम्मू पुलिस ने किया गिरफ्तार, रच रहे थे साजिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/28/b09c32fa30dc8762e525807785b0f2e3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
लश्कर के दो और मददगारों को जम्मू पुलिस ने किया गिरफ्तार, रच रहे थे साजिश
ABP News
जम्मू पुलिस ने लश्कर के दो और मददगारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये दो लश्कर के मददगार शहर को दहलाने की साजिश कर रहे थे.
जम्मू: शुक्रवार को जम्मू पुलिस ने शहर को दहलाने की साजिश में लश्कर के दो और मददगारों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि पुलिस ने यह गिरफ्तारियां रविवार को जम्मू के त्रिकूटा नगर इलाके से 5 किलो आईडी के साथ गिरफ्तार लश्कर के आतंकी नावेद से पूछताछ के बाद की है. शुक्रवार शाम जम्मू पुलिस की तरफ से बयान में कहा गया है कि रविवार को जम्मू के त्रिकूटा नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार लश्कर आतंकी नदीम उल हक जोकि बनिहाल का रहने वाला है, उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. जम्मू पुलिस ने नदीम को 5 किलो आईडी के साथ गिरफ्तार किया था.More Related News