
लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकियों के दो मददगार गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद
ABP News
तलाशी के दौरान प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी साथियों को एक बाग से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान वाजिद यूसुफ अखून और मोहम्मद अशरफ शेख के रूप में हुई है.
पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ बडगाम में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. बडगाम में सेना और सीआरपीएफ के साथ पुलिस ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट मिलने के बाद बडगाम के बीरवाह के रथसन गांव में सेब के बागों में एक अभियान शुरू किया था.
तलाशी के दौरान प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी साथियों को एक बाग से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान वाजिद यूसुफ अखून और मोहम्मद अशरफ शेख के रूप में हुई है. ये दोनों बडगाम के रहने वाले हैं.