
‘लव जिहाद’ रोकने के लिए शादी से पहले पुलिस वेरिफिकेशन का विचार: मध्य प्रदेश गृहमंत्री
The Wire
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि ‘लव जिहाद’ की घटनाओं को रोकने के लिए मैरिज रजिस्ट्रार ब्यूरो और विवाह की अन्य पंजीयन संस्थाओं को जल्द ही लड़का-लड़की की शादी से पहले उनका पुलिस वेरिफिकेशन कराना पड़ सकता है.
भोपाल: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ‘लव जिहाद’ पर लगाम कसने को लेकर नए नियम लाने का गुरुवार को ऐलान किया. लव जिहाद की घटनाओं को रोकने के लिए मैरिज रजिस्ट्रार ब्यूरो और विवाह की अन्य पंजीयन संस्थाओं को लड़का-लड़की का पुलिस वेरिफिकेशन कराने पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। pic.twitter.com/ZyMcJaAdyh
द हिंदू के मुताबिक, मिश्रा ने कहा है कि मध्य प्रदेश में मैरिज रजिस्ट्रार ब्यूरो और विवाह संपन्न कराने के लिए जिम्मेदार अन्य संस्थानों को जल्द ही आवेदक जोड़ों की शादी से पहले पुलिस से सत्यापन (वेरिफिकेशन) कराना पड़ सकता है. — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 15, 2022
उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘लव जिहाद रोकने के लिए हम इस बात पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं कि मैरिज रजिस्ट्रार ब्यूरो और विवाह पंजीयन की जो संस्थाएं हैं, इसमें नोटरी भी शामिल है, ये लड़की और लड़की की जानकारी, जो उन्हें एक महीने पहले आ जाती है, तो इसके पुलिस वेरिफिकेशन के लिए उन्हें पुलिस से भी बातचीत करनी चाहिए और पुलिस वेरिफिकेशन कराने वाली बात पर विचार करना चाहिए. यह इस तरह की घटनाओं को रोकने में एक कारगर कदम और होगा.’