!['लव आज कल' को हुए पूरे 12 साल, दीपिका पादुकोण अपने किरदार 'मीरा' पर बोलीं- वो अंदर और बाहर से बेहद सुंदर थी](https://c.ndtvimg.com/2021-07/qac8iino_deepika-padukone_625x300_31_July_21.jpg)
'लव आज कल' को हुए पूरे 12 साल, दीपिका पादुकोण अपने किरदार 'मीरा' पर बोलीं- वो अंदर और बाहर से बेहद सुंदर थी
NDTV India
दीपिका पादुकोण एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों में अपनी बहुमुखी प्रतिभा को बार-बार साबित किया है. इम्तियाज अली की उनकी फिल्म लव आज कल को आज 12 साल हो गए हैं.
दीपिका पादुकोण एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों में अपनी बहुमुखी प्रतिभा को बार-बार साबित किया है लेकिन इम्तियाज अली की 'लव आज कल' उनके सबसे यादगार कामों में से एक है. फिल्म में न केवल मीरा के रूप में उनके प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की गई थी, बल्कि यह अभिनेत्री के सबसे खूबसूरत करैक्टर में से एक साबित हुआ है. आज उनकी इसी फिल्म को पूरे 12 साल हो गए हैं.More Related News