
लवलीना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में जीता कांस्य पदक, तापसी पन्नू बोलीं- 3 मेडल, तीनों ही लड़कियां...
NDTV India
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. वहीं सिनेमा जगत के अन्य सितारों से भी बाधाई का सिलसिला जारी है.
भारतीय महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीत लिया है. लवलीना बोरगोहेन को मुक्केबाज बुसेनाज सुरमेनेली के हाथों हार का सामना करना पड़ा. लवलीना को बुसेनाज ने 5-0 से शिकस्त दी. इस सेमीफाइनल में भले ही लवलीना हार गईं, लेकिन उन्होंने एक बड़ी मुक्केबाज को टक्कर दी थी. आपको बता दें कि लवलीना भारत की तीसरी मुक्केबाज हैं. पहले विजेंदर सिंह फिर मैरी कॉम और अब लवलीना ने भारत के लिए पदक जीता है. लवलीना ने शानदार तरीके से गेम को खेला और अब सोशल मीडिया पर जमकर उनकी तारीफ हो रही है. बॉलीवुड सितारों के भी लवलीना को लेकर रिएक्शन आ रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. वहीं सिनेमा जगत के अन्य सितारों से भी बाधाई का सिलसिला जारी है.More Related News