
ललितपुर: किशोरी रेप मामले में सपा, बसपा के जिलाध्यक्ष समेत सात आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ABP News
किशोरी से कथित रेप के मामले में सपा, बसपा के नेताओं और एक इंजीनियर सहित अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
उत्तर पुलिस ने ललितपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में 17 साल की किशोरी से कथित रेप के मामले में सपा, बसपा के नेताओं और एक इंजीनियर सहित अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक लड़की से कथित रूप से अलग-अलग स्थानों पर रेप किये जाने के मामले में 12 अक्टूबर को सदर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में पीड़िता के पिता, चाचा और सपा एवं बसपा के जिलाध्यक्ष सहित 25 नामजद और तीन अज्ञात आरोपी हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 8 टीम तैनात की गई हैं.
मिर्जापुर में मारा पुलिस ने छापा
More Related News