लद्धाख: सरकारी स्कूल के बच्चों को टैबलेट देने का ऐलान, छात्रों की परेशानियों को देखते हुए लिया गया निर्णय
ABP News
लद्दाख में छात्रों की परेशानियों को देखते हुए प्रदेश के छठी से बारवी कक्षा तक सरकारी स्कूल में पड़ने वाले छात्रों को टेबलेट मुफ्त में दिए जाने का ऐलान किया गया है. यह टैबलेट सभी छात्रों को 5 जून तक बांटे जाएंगे.
लद्दाख: छात्रों की मुश्किलों और परेशानियों को देखते हुए एक बड़ा एलान किया गया है. प्रदेश के 6th से 12th कक्षा तक सरकारी स्कूल में पड़ने वाले छात्रों को एक एक टैबलेट मुफ्त दिया जाएगा. यह टैबलेट सभी छात्रों को 5 जून तक बांटे जाएंगे. इस बात का ऐलान लद्दाख के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने किया है और ट्वीट कर जानकारी भी साझा की. इस फैसले से लद्दाख के सरकारी स्कूलों में पड़ने वाले 12300 से ज्यादा छात्रों को मुफ्त टैबलेट दिए जाएंगे. जिन में से 1 हज़ार कारगिल और 3500 के करीब लेह संभाग में पड़ते है. लद्दाख में भी बढ़ते कोरोना मामलो के चलते 7 जून तक लॉकडाउन बड़ा दिया गया है और इस के जल्दी समाप्त होने की कोई सम्भावना नहीं है.More Related News