लद्दाख में Leh के निकट भूकंप के झटके, एक दिन पहले हिमाचल में आया था भूकंप
NDTV India
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रबिवार सुबह Leh में ladakh के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रबिवार सुबह Leh में ladakh के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र Leh, ladakh, India से 20 किलोमीटर पूर्व (E) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 10:08 AM बजे सतह से 20 किलोमीटर की गहराई में आया.More Related News