![लद्दाख: कोविड-19 के नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/24/cb125afd48c7e3423c54480e19009b01_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
लद्दाख: कोविड-19 के नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी
ABP News
केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से कुल 178 लोगों की मौत हुई है जिसमें से लेह में 130 और करगिल में 48 लोगों ने दम तोड़ा है. अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान सामने आये नए मामलों में 92 लेह से और पांच करगिल से हैं.
लेह: लद्दाख में मंगलवार को कोविड-19 के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या में वृद्धि देखी गयी. संक्रमण से उबर चुके 184 लोगों को अस्पताल से जहां छुट्टी मिली, वहीं 125 नए मामले दर्ज किये गये. अधिकारियों ने बताया कि ताजा जानकारी के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल 17,532 मामले हैं, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,463 है. इनमें से लेह जिला में 1,249 और करगिल में 214 मरीजों का इलाज चल रहा है.More Related News