लद्दाख के सीमावर्ती इलाकों में चीन ने लगाए मोबाइल टावर, ढ़ांचागत निर्माण ने बढाई सुरक्षा एजेंसियों की चिंता
ABP News
रक्षा विशेषज्ञ संजीव श्रीवास्तव कहते हैं कि चीन का जोर सीमा के इलाके में खुफिया जानकारियां बटोरने पर है. इसीलिए वो चरवाहों के नए गांव बसा रहा है और सीमा पर नेटवर्क मजबूत कर रहा है.
पूर्वी लद्दाख के सीमावर्ती इलाके में चीन खुराफाती कारस्तानियों से बाज नहीं आ रही है. सरहदी इलाके में अपना सैनिक जमावड़ा बनाए रखने के साथ ही चीन अब सीमावर्ती क्षेत्रों में अपने संचार नेटवर्क की ताकत और मोबाइल टावर की संख्या भी बढ़ा रहा है.
लद्दाख में चुशूल इलाके के पार्षद नॉचोक स्तेनजिन ने इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी साझा कर कहा कि पेंगॉन्ग झील पर पुल बनाने के बाद अब सीमावर्ती हॉटस्प्रिंग क्षेत्र में तीन मोबाइल टावर लगा दिए हैं. क्या यह चिंता की बात नहीं है? जबकि भारत के सीमावर्ती गांवों में अब तक 4G नहीं है. उन्होंने कहा कि चीन तेजी से सीमा वाले इलाकों में ढांचागत निर्माण कर रहा है.