
लद्दाख के कई इलाकों में इंटरनेट की सुविधा नहीं, बच्चों की पढ़ाई हो रही बाधित
ABP News
कारगिल के सभी गांव में यह कम्युनिटी स्कूल 1 जून से काम करना शुरू कर देंगे. लेकिन फिलहाल लेह जिले में बढ़ते संक्रमण के कारण प्रशासन ऐसा कोई भी आदेश जारी करने से डर रहा है.
लद्दाख में कोरोना लॉकडाउन को 7 जून तक बढ़ाने के आदेश के साथ ही प्रदेश में स्कूल और कॉलेज दोबारा खुलने की उम्मीद भी कम हो गयी है. इसीलिए प्रदेश में बाकी देश की तरह ही ऑनलाइन क्लास के जरिए शिक्षा देना एकमात्र उपाय रह गया है. लेकिन इसमें प्रदेश का दुर्गम भूगोल अड़चन बन रहा है क्योंकि अभी भी प्रदेश का बड़ा हिस्सा मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं से वंचित है. लद्दाख की राजधानी लेह से 70 किलोमीटर की दूरी पर दुर्बोक इलाके के मान गांव की आबादी सिर्फ एक हजार के करीब है. दुर्गम और दूरदराज होने के बावजूद भी इलाके में लोगों की शिक्षा के प्रति रूचि है और करीब 70 फीसदी लोग शिक्षित हैं. आम दिनों में इलाके के बच्चे स्कूल जाकर शिक्षा हासिल कर रहे थे लेकिन लॉकडाउन ने उनकी शिक्षा पर ब्रेक लगा दिया.More Related News