
लद्दाख के उमलिंग ला में बनी दुनिया की सबसे ऊंची सड़क जहां वाहन चलाए जा सकेंगे
NDTV India
जानकारी के लिए बता दें कि माउंट ऐवरेस्ट का दक्षिण बेस कैंप 17,598 फीट ऊंचाई पर बना हुआ है, वहीं तिब्बत स्थित उत्तरी बेस कैंप की उंचाई 16,900 फीट है.
भारत ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. बॉर्डर रोड संगठन यानी बीआरओ ने 19,300 की ऊंचाई पर पूर्वी लद्दाख के उमलिंग ला दुनिया की सबसे उंची सड़क का निर्माण किया है. बता दें कि माउंट ऐवरेस्ट के बेस कैंप क्षेत्र से भी ज़्यादा ऊंचाई पर यह सड़क मौजूद है. आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि नेपाल स्थित दक्षिण बेस कैंप 17,598 फीट की ऊंचाई पर बना हुआ है, वहीं तिब्बत स्थित उत्तरी बेस कैंप की ऊंचाई 16,900 फीट है. इसके बाद आपके अंदाज़े के लिए एक बात और बता दें कि दुनिया का सबसे बड़ कमर्शियल हवाईजहाज 30,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ता है और यह नई सड़क इससे 60 प्रतिशत से भी ज़्यादा है जो अपने आप में एक कामयाबी है.More Related News