लद्दाख आने वाले सभी पर्यटकों के लिए RT-PCR निगेटिव टेस्ट अनवार्य, 96 घंटे पहले तक की लानी होगी रिपोर्ट
ABP News
बिना कोरोना टेस्ट लद्दाख आने वाले सभी लोगों को तुरंत वापस लौटाया जाएगा. पॉजिटिव आने वाले लोगों को अपने खर्चे पर क्वारंटीन पर भेजा जाएगा.
लद्दाख आने वाले सभी पर्यटकों के लिए RT-PCR निगेटिव टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. सड़क और हवाई रास्ते से आने वाले सभी लोगों को 96 घंटे तक पहले किया गया टेस्ट लेकर आना जरूरी होगा. ऐसा लद्दाख में फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए किया गया है. पहले कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद 'टेस्ट ऑन अराइवल' की भी सुविधा रखी गयी थी लेकिन अब सभी पर्यटकों को निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट लेकर आने पर ही लद्दाख में घुसने दिया जाएगा. यह नियम सड़क और हवाई दोनों रास्ते से आने वालों पर लागू होगी. लद्दाख पर्यटन विभाग ने इस बारे में अलर्ट जारी करते हुए कहा कि बिना टेस्ट आने वाले सभी लोगों को तुरंत वापस लौटाया जाएगा. पॉजिटिव आने वाले लोगों को अपने खर्चे पर क्वारंटीन पर भेजा जाएगा.More Related News