
लद्दाख़ में लगेगा ग्रीन हाइड्रोजन स्टेशन, अमारा राजा को NTPC से मंजूरी मिली
NDTV India
अमारा राजा पावर सिस्टम्स समुद्र तल से 3,600 मीटर की ऊंचाई पर लेह की चरम स्थितियों में हरित हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन स्थापित करेगा. एनटीसीपी की भी लेह में पांच हाइड्रोजन ईंधन सेल बसें चलाने की योजना है.
एनर्जी सॉल्यूशंस कंपनी, अमारा राजा पावर सिस्टम्स लिमिटेड (ARPSL) को हाल ही में लेह में भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूलिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTCP) से एक अनुबंध प्राप्त हुआ है. पायलट प्रोजेक्ट लेह की चरम स्थितियों में समुद्र तल से 3,600 मीटर की ऊंचाई पर स्थापित किया जा रहा है. एआरपीएसएल का कहना है कि यह परियोजना राष्ट्रीय हाइड्रोजन ऊर्जा मिशन का हिस्सा होगी, जिससे बड़े पैमाने पर हरित हाइड्रोजन गतिशीलता और स्टोरेज परियोजनाओं को बढ़ावा मिलेगा. इससे मिली सीख पूरे भारत में समान ईंधन स्टेशनों की तैनाती के लिए भी उपयोगी होगी.