लद्दाखः शिक्षा विभाग ने शुरू कम्युनिटी क्लास, बच्चों को बढ़ा रहे शिक्षक और वालंटियर
ABP News
कोरोना के चलते पूरे देश में स्कूल-कॉलेज बंद है और बच्चों की शिक्षा बुरी तरह प्रभावित हुई है. वहीं, लद्दाख में 'कम्युनिटी स्कूल' खोल कर बच्चो को पढ़ाने का काम शुरू किया है. इस काम में पंचायत भी भागीदार है. इसके साथ ही कारगिल जिले के डिप्टी कमिश्नर संतोष ने आदेश जारी कर सभी गांव -देहात में रहने वाले शिक्षकों और वालंटियर को अपने- अपने इलाकों में कम्युनिटी क्लास लेने और बच्चो को पढ़ाने के लिए कहा है.
लद्दाखः पिछले दो सालो से कोरोना के चलते जहां पूरे देश में स्कूल-कॉलेज बंद है और बच्चों की शिक्षा बुरी तरह प्रभावित हुई है. सरकार भी इस नुकसान की भरपाई करने की कोशिश में जुटी है. ऐसी ही एक अच्ची खबर दुर्गम लद्दाख से आयी है जहां लोगो ने भी 'कम्युनिटी स्कूल" खोल कर बच्चो को पढ़ाने का काम शुरू किया है. इस काम में पंचायत और ग्राम सेवक भी बढ़- चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. कारगिल के मैदानों में खुले आसमान के नीचे, पेड़ो के झुरमट के बीच या फर पहाड़ो और नदी के दामन में आज कल यही नज़ारा दिख रहा है. छोटे- छोटे समूह में कोरोना के नियमो के पालन के बीच यह कोरोना काल के नए क्लासरूम हैं. लदाख में इंटरनेट ना होने के चलते बड़ी संख्या में बच्चे ऑनलाइन क्लास से वंचित रह गए थे. कई प्रयासों के बावजूद भी सभी इलाकों में बच्चो को पूरी तरह शिक्षा नहीं मिल रही थी. कुछ जगह बच्चों को कई किलोमीटर पैदल चल कर इंटरनेट वाले इलाके में जाना पड़ रहा था या फिर कई जगह मोबाइल और कंप्यूटर ना होने के कारन क्लास छूट रही थी.More Related News