![लता मंगेशकर गाने जा रही थीं 'द कश्मीर फाइल्स' में गाना, विवेक अग्निहोत्री की इच्छा रह गई अधूरी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202203/lata_ji-sixteen_nine.jpg)
लता मंगेशकर गाने जा रही थीं 'द कश्मीर फाइल्स' में गाना, विवेक अग्निहोत्री की इच्छा रह गई अधूरी
AajTak
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की हर तरफ तारीफ हो रही है. कई सारे राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई धमाकेदार हो रही है. फिल्म इतनी सक्सेसफुल तो हो गई मगर इसके डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को एक बात का बड़ा मलाल है.
कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म द कश्मीरी फाइल्स देख सारे देशवासियों की भावनाएं जाग गई हैं. 90s में कश्मीरों पर जो अत्याचार हुए थे उसे लेकर ये मूवी बनाई गई है. फिल्म देखने के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा मात्रा में सिनेमा हॉल्स जा रहे हैं और ये मूवी देख भावुक हो जा रहे हैं. फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की हर तरफ तारीफ हो रही है. कई सारे राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई धमाकेदार हो रही है. फिल्म इतनी सक्सेसफुल तो हो गई मगर इसके डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को एक बात का बड़ा मलाल है.
गाना गाने को तैयार थीं लता
विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि फिल्म का कंटेंट ही इतना पावरफुल था कि इसमें किसी भी तरह के गाने को रखने की कोई गुंजाइश नहीं थी. ऐसे में हमने फिल्म में एक फॉल्क सॉन्ग रखने की ठानी थी. हम चाहते थे कि उस गाने को लता मंगेशकर गाएं. हम जानते थे कि लता जी अब गाने नहीं गाती हैं और वे रिटायर हो गई हैं. मगर फिर भी हमने उनसे रिक्वेस्ट की. रिक्वेस्ट पर उन्होंने गाने के लिए हामी भी भर दी थी. वे मेरी वाइफ पल्लवी की करीबी थीं. सब कुछ ठीक चल रहा था. उन्होंने कहा था कि एक बार कोरोना खत्म हो जाए तो वे रिकॉर्डिंग करेंगी. मगर फिर ये हो गया. मुझे हमेशा मलाल रहेगा कि मैं लता मंगेशकर संग काम नहीं कर पाया.
Bachchhan Paandey Box Office Collection Day 4: The Kashmir Files की 'सुनामी' में डूबी बच्चन पांडे, चौथे दिन कमाई में भारी गिरावट
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म देशभर में तगड़ी कमाई कर रही है. फिल्म को कुछ लोग टारगेट भी कर रहे हैं और उन्हें एक एजेंडा मूवी बता रहे हैं. इसपर विवेक ने अपनी सफाई दी थी और कहा था कि उनकी फिल्म पूरी तरह से सच्चाई पर बेस्ड है. फिल्म के अब तक के बॉक्सऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 11 दिन में मूवी ने करीब 180 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. जबकी फिल्म का बजट मात्र 25 करोड़ रुपए का था. इस लिहाज से फिल्म सुपरहिट है.
The Kashmir Files Review: कश्मीरी पंडितों की आपबीती महसूस कराती है द कश्मीर फाइल्स
![](/newspic/picid-1269750-20250211144803.jpg)
जम्मू-कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. इस साल कश्मीर में एक तिहाई से भी कम बर्फबारी हुई है, जिससे किसान और पर्यटक दोनों चिंतित हैं. कम बर्फबारी से फसलों पर असर और गर्मियों में पानी का संकट बढ़ने की आशंका है. गुरेज में स्नो क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है. इस आयोजन में स्थानीय टीमों और सेना का सहयोग रहा.
![](/newspic/picid-1269750-20250211144627.jpg)
महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों की भारी भीड़ के कारण रेलवे की व्यवस्था चरमरा गई है. वाराणसी, चंदौली, मधुबनी और नवादा के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की. कई जगह लोग इंजन और लगेज वैन में बैठ गए. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस की खिड़कियां तोड़कर यात्रियों ने प्रवेश किया.
![](/newspic/picid-1269750-20250211143131.jpg)
अरविंद केजरीवाल समेत कई AAP नेताओं की मुश्किलें अगले कुछ दिनों में बढ़ सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक, ACB अगले कुछ दिनों में केजरीवाल, मुकेश अहलावत और संजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस को लिखने वाली है. इन लोगों ने बीजेपी पर AAP के 16 उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपए का ऑफर देने का आरोप लगाया था. देखें वीडियो.