लता मंगेशकर गाने जा रही थीं 'द कश्मीर फाइल्स' में गाना, विवेक अग्निहोत्री की इच्छा रह गई अधूरी
AajTak
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की हर तरफ तारीफ हो रही है. कई सारे राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई धमाकेदार हो रही है. फिल्म इतनी सक्सेसफुल तो हो गई मगर इसके डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को एक बात का बड़ा मलाल है.
कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म द कश्मीरी फाइल्स देख सारे देशवासियों की भावनाएं जाग गई हैं. 90s में कश्मीरों पर जो अत्याचार हुए थे उसे लेकर ये मूवी बनाई गई है. फिल्म देखने के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा मात्रा में सिनेमा हॉल्स जा रहे हैं और ये मूवी देख भावुक हो जा रहे हैं. फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की हर तरफ तारीफ हो रही है. कई सारे राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई धमाकेदार हो रही है. फिल्म इतनी सक्सेसफुल तो हो गई मगर इसके डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को एक बात का बड़ा मलाल है.
गाना गाने को तैयार थीं लता
विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि फिल्म का कंटेंट ही इतना पावरफुल था कि इसमें किसी भी तरह के गाने को रखने की कोई गुंजाइश नहीं थी. ऐसे में हमने फिल्म में एक फॉल्क सॉन्ग रखने की ठानी थी. हम चाहते थे कि उस गाने को लता मंगेशकर गाएं. हम जानते थे कि लता जी अब गाने नहीं गाती हैं और वे रिटायर हो गई हैं. मगर फिर भी हमने उनसे रिक्वेस्ट की. रिक्वेस्ट पर उन्होंने गाने के लिए हामी भी भर दी थी. वे मेरी वाइफ पल्लवी की करीबी थीं. सब कुछ ठीक चल रहा था. उन्होंने कहा था कि एक बार कोरोना खत्म हो जाए तो वे रिकॉर्डिंग करेंगी. मगर फिर ये हो गया. मुझे हमेशा मलाल रहेगा कि मैं लता मंगेशकर संग काम नहीं कर पाया.
Bachchhan Paandey Box Office Collection Day 4: The Kashmir Files की 'सुनामी' में डूबी बच्चन पांडे, चौथे दिन कमाई में भारी गिरावट
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म देशभर में तगड़ी कमाई कर रही है. फिल्म को कुछ लोग टारगेट भी कर रहे हैं और उन्हें एक एजेंडा मूवी बता रहे हैं. इसपर विवेक ने अपनी सफाई दी थी और कहा था कि उनकी फिल्म पूरी तरह से सच्चाई पर बेस्ड है. फिल्म के अब तक के बॉक्सऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 11 दिन में मूवी ने करीब 180 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. जबकी फिल्म का बजट मात्र 25 करोड़ रुपए का था. इस लिहाज से फिल्म सुपरहिट है.
The Kashmir Files Review: कश्मीरी पंडितों की आपबीती महसूस कराती है द कश्मीर फाइल्स
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.