‘लड़कों मलाला की शादी की चिंता छोड़ो, उसने तालिबान की नहीं सुनी आपकी क्या सुनेगी’ -ब्लॉग
BBC
मलाला यूसुफ़ज़ई ने हाल में शादी के बारे में जो कहा, उस पर खूब हाय-तौबा हुई. इसी पर पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद हनीफ़ का ब्लॉग.
नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफ़ज़ई ने कुछ दिन पहले फ़ैशन मैगज़ीन वोग को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने शादी, रिलेशनशिप और पार्टनरशिप के बारे में बात की थी. उसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. शादी के बारे में मलाला की टिप्पणी पर हुई हाय-तौबा पर पढ़ें पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार और लेखक मोहम्मद हनीफ़ का ब्लॉग. हमारे घरों में लड़कों का मसला कोई भी हो हमारे पास समाधान एक ही होता है. लड़का परीक्षा में फ़ेल हो गया, तो शादी करवा दो. अगर लड़के को नौकरी नहीं मिल रही है, तो उसकी शादी कर दो. अगर लड़का छोटा मोटा नशा करने लगा है, सारा दिन बाथरुम से बाहर नहीं निकलता है तो, बस उसकी शादी कर दो सब ठीक हो जाएगा. नहीं पता कि किस हक़ीम ने हमें बताया है कि दुनिया की सभी बीमारियों का इलाज शादी है.More Related News