
लड़की से छेड़खानी पर पड़ोसी ने डांटा तो छत पर रख दिया IED, आतंकी बता पुलिस को दी सूचना, अल्वी खुद गिरफ्तार
NDTV India
चूंकि बमों की बरामदगी यूपी के लोनी से की गई थी और इसका दिल्ली से कोई संबंध नहीं था, इसलिए बरामद बम और मुज्जमिल अल्वी को यूपी पुलिस को सौंप दिया गया. वहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया. खान को क्लीन चिट दे दी गई है.
ल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल की टीम और स्वाट कमांडो की टीम ने दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी में 31 जुलाई को एक घर पर छापा मारा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि घर के मालिक अंसार खान ने फरवरी 2020 के दिल्ली दंगों (Delhi Riots) के दौरान हिंसा को बढ़ावा देने के लिए बम सप्लाई किये थे. पुलिस टीम को छत पर जंग लगे कंटेनर में पाइप बम छिपे हुए मिले. जांच में पता पता चला कि अंसार खान के पड़ोसी मुजम्मिल अल्वी ने अंसार की छत पर ये बम रखे थे.More Related News