लड़की ने मंगेतर को डेट पर बुलाया, बोली- आंखें बंद करो, सरप्राइज दूंगी और फिर...
AajTak
विशाखापट्टनम में एक युवती ने अपने मंगेतर का गला चाकू से रेत दिया. लड़की के माता-पिता उस पर जबरन शादी का दबाव बना रहे थे. लेकिन युवती शादी से इनकार कर रही थी. फिर लड़की सरप्राइज देने के लिए लड़के को डेट पर बुलाया और उसके गले पर चाकू से हमला कर दिया.
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक लड़की ने अपने मंगेतर की हत्या करने का प्रयास किया. दरअसल माता-पिता ने बेटी की शादी के लिए एक लड़का चुना जो लड़की को पसंद नहीं आया. फिर उसने लड़के को मिलने के लिए बुलाया. मुलाकात के दौरान लड़की ने सरप्राइज देने के लिए लड़के को आंख बंद करने के लिए कहा और चाकू से उसके गले पर हमला कर दिया. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां वो जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
यह घटना विशाखापट्टनम के चोडावरम में हुई. पुलिस का कहना है कि घायल रामू नायडू और पुष्पा की अगले महीने शादी होनी थी. 22 साल की पुष्पा स्कूल छोड़ चुकी है, जबकि रामू नायडू हैदराबाद के CSIR में साइंटिस्ट हैं. रामू को पुष्पा से शादी के लिए उसके माता-पिता ने पसंद किया था. दोनों की सगाई हो चुकी थी और 20 मई को दोनों की शादी होने वाली थी. लेकिन पुष्पा यह शादी नहीं करना चाहती थी और अपने माता-पिता से इस शादी के लिए इनकार कर चुकी थी. लेकिन परिवार के लोग उस पर दबाव बना रहे थे.
रामुनायुडु सोमवार अपनी मंगेतर पुष्पा से मिलने अनकापल्ली गया हुआ था, जहां दोनों ने पहले शॉपिंग की फिर साईबाबा आश्रम की पहाड़ी पर गए. इसके बाद लड़की ने अपने मंगेतर को सरप्राइज कुछ देने के लिए कहा और उसकी आंखें अपने दुपट्टे से बांध दी और चाकू से उसका गला रेत दिया. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. मामला सामने आने के बाद लड़की ने रामू के घायल होने की झूठी कहानी पुलिस को बताई कहा कि वो बाइक से गिर गया था. लेकिन घायल रामू ने पुलिस अपने बयान में घटना की पूरी जानकारी दे दी.
महिला ने पुलिस को बताया है कि वह नायडू से शादी नहीं करना चाहती थी, जिसे उसके माता-पिता ने चुना था. उसने कहा है कि उसने इसका विरोध किया था, लेकिन उसके माता-पिता ने उसका विरोध नहीं सुना. फिर उसने बाजार से चाकू खरीदे और रामू पर जानलेवा हमला कर दिया.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से दो आरोपी पहले से ही बिंदापुर थाने में दर्ज हनी ट्रैप मामले में वांछित थे. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी और अन्य सामान बरामद किया है.