लड़की ने फिल्मी धुन पर इमामबाड़े में लगाए ठुमके, बढ़ा मुस्लिम धर्मगुरुओं का गुस्सा
Zee News
Lucknow Girl's Dance In Bara Imambara: मुस्लिम धर्मगुरुओं ने बड़े इमामबाड़े में फिल्मी धुन पर लड़की के डांस पर आपत्ति जताई है और कार्रवाई की मांग की है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लखनऊ (Lucknow) के ऐतिहासिक बड़े इमामबाड़े के परिसर में एक लड़की के डांस (Dance In Bara Imambara) का वीडियो सामने आने के बाद विवाद हो रहा है. ये वीडियो करीब 30 सेकंड का है. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इस पर आपत्ति जताई है और कहा है कि किसी भी ऐतिहासिक इमारत पर इस तरीके का डांस किया जाना सही नहीं है. इमामबाड़े में डांस पर विवाद | |
मुस्लिम धर्मगुरुओं का कहना है कि इमामबाड़ा एक धार्मिक और इबादत की जगह है नाच-गाने की नहीं. शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने बड़े और छोटे इमामबाड़े में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अलग से कर्मचारियों को तैनात करने की मांग की.