लड़की ने डॉगी के साथ ऐसे मटकाई कमर, देखने वालों की फटी रह गईं आंखें
Zee News
Girl Dance Video: डांस के लिए पागलपन आपसे कुछ भी करा सकता है. इस वीडियो में एक लड़की कुत्ते के सामने बेसुध होकर नाच रही है. गाना सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे.
Girl Dance with Doggy: डांस के लिए कुछ भी कर गुजरने वाला जोश अक्सर लोगों में देखने को मिल ही जाता है. तरह-तरह का नाच और मस्ती वाला अंदाज सोशल मीडिया पर धमाल मचाता रहता है. कभी-कभी तो ऐसे करामात भी देखे जाते हैं जिसकी किसी ने सपने में भी कल्पना नहीं की होगी. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़की का पागलपन देख हर कोई हंसी के मारे लोट-पोट हो गया.
इस इंटरनेट पर छाया लड़की का डांस सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं. फेमस होने के लिए और वीडियो वायरल करोने के लिए अजीबो-गरीब हरकतें करना आजकल का ट्रेंड बन चुका है. इसी बीच एक लड़की 'काला चश्मा' गाने पर कुत्ते के साथ डांस करने लगी. वीडियो में इस लड़की की हरकत देख कर किसी को भी हंसी आ जाएगी. आप भी इस वीडियो को देखिए..