![लड़की ने कहा- फ्री बिजली नहीं.. राघव चड्ढा की है चाहत, तो AAP विधायक ने कहा मैं "घोषणापत्र में नहीं"](https://c.ndtvimg.com/2021-04/ejslf2qo_raghav-chadha-aap_625x300_13_April_21.jpg)
लड़की ने कहा- फ्री बिजली नहीं.. राघव चड्ढा की है चाहत, तो AAP विधायक ने कहा मैं "घोषणापत्र में नहीं"
NDTV India
ट्विटर पर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा के प्रति एक लड़की की चाहत देखने को मिली है. राघव चड्ढा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस ट्विटर एक्सचेंज का स्क्रीनशॉट साझा किया.
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा की चर्चाओं ने सोशल मीडिया पर जोर पकड़ लिया है. लेकिन, यह एक जन प्रतिनिधि के रूप में उनके काम से ज्यादा उनके लुक को लेकर है. एक ट्विटर यूज़र ने पंजाब में मुफ्त बिजली पाने के लिए लोगों से आप को वोट देने का आग्रह किया, तो एक लड़की ने ट्वीट कर कहा कि वे फ्री बिजली नहीं, राघव चड्ढा को चाहती हैं. इस ट्वीट पर जब राघव चड्ढा की नजर गई तो उन्होंने ट्वीट कर जवाब दिया कि वह पार्टी के घोषणापत्र में नहीं हैं. दिल्ली के विधायक ने ट्वीट में वादा किया कि अगर वह अगले साल की शुरुआत में होने वाले चुनावों में आप को वोट देती हैं तो, वह उन्हें 24X7 मुफ्त बिजली सुनिश्चित करेंगे.More Related News