
लड़की की लाश, गिरफ्त में कातिल और CCTV का खुलासा... यशश्री मर्डर केस में पुलिस के सामने आए कत्ल के 3 मोटिव!
AajTak
सीसीटीवी की कुछ तस्वीरों ने पहले ही ये इशारा दे दिया था कि उरण की रहने वाली 20 साल की यशश्री शिंदे का क़ातिल कोई और नहीं बल्कि उसका पुराना जानकार दाऊद शेख है. और अब दाऊद शेख को कर्नाटक के गुलबर्गा से गिरफ्तार कर उरण पुलिस ने भी इस बात पर अपनी मुहर लगा दी है.
Yashashree Shinde Murder Case Revealed: मुंबई के करीब 20 साल की जिस लड़की का बेरहमी से कत्ल किया गया. उसके कत्ल की पहेली को आखिर पुलिस ने सुलझा लिया है. कातिल के तौर पर जो नाम सामने आया है, वो वही दाऊद नाम का लड़का है, जिसने 6 साल पहले लड़की का यौन शोषण किया था और इसी जुर्म में वो जेल गया था. मगर हैरानी की बात ये है कि कत्ल के मकसद को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं है. पुलिस की तहकीकात जारी है.
जिस पर शक था, वही निकला कातिल सीसीटीवी की कुछ तस्वीरों ने पहले ही ये इशारा दे दिया था कि उरण की रहने वाली 20 साल की यशश्री शिंदे का क़ातिल कोई और नहीं बल्कि उसका पुराना जानकार दाऊद शेख है. और अब दाऊद शेख को कर्नाटक के गुलबर्गा से गिरफ्तार कर उरण पुलिस ने भी इस बात पर अपनी मुहर लगा दी है. पुलिस की मानें तो दाऊद ने शुरुआती पूछताछ में यशश्री की जान लेने की बात कबूल भी कर ली है.
साफ नहीं कत्ल का मोटिव ये और बात है कि जान लेने की वजह यानी कत्ल के मोटिव को लेकर सवाल बरकरार हैं. उरण पुलिस का कहना है कि जब आरोपी दाऊद को नवी मुंबई लाकर उससे पूछताछ होगी, तभी क़त्ल का मोटिव क्लीयर होगा. असल में मुंबई के करीब उरण तालुका की रहने वाली 20 साल की यशश्री शिंदे का पिछले गुरुवार और शुक्रवार के दरम्यान कत्ल हो गया था. बाद में पुलिस ने उसकी क्षत-विक्षत लाश बरामद की थी, जिस पर चाकुओं से वार किए जाने के कई निशान थे.
सीसीटीवी फुटेज ने खोला कातिल का राज वैसे तो अपनी बेटी की गुमशुदगी और कत्ल के बाद से ही शिंदे परिवार एक टैक्सी ड्राइवर दाऊद शेख पर इल्ज़ाम लगा रहा था, लेकिन जब पुलिस ने मौका-ए-वारदात के इर्द-गिर्द की सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट की, तो ये कहानी तकरीबन पूरी तरह साफ हो गई कि कैसे यशश्री शिंदे गुरुवार की दोपहर करीब दो बज कर 17 मिनट पर खुद ही पैदल चल कर उस जगह की तरफ जाती हुई दिख रही है, जिस जगह उसकी लाश मिली थी, जबकि इसके बमुश्किल पांच मिनट बाद दो बजकर 22 मिनट के आस-पास दाऊद शेख भी उसी तरफ जाता हुआ दिख रहा है. यानी ये दोनों फुटेज इस बात का इशारा करते हैं कि दोनों गुरुवार की दोपहर उसी जगह पर थे, जहां यशश्री की लाश मिली थी यानी उसकी हत्या हुई थी.
दाऊद से अक्सर बात करती थी यशश्री लेकिन ये तो सिर्फ एक सबूत है. पुलिस सूत्रों की मानें तो उसके पास यशश्री की सीडीआर मौजूद है, जिससे ये पता चलता है कि उसकी दाऊद शेख से बात होती थी और गुरुवार को अपनी मौत से पहले भी उसकी दाऊद से कई बार बात हुई थी. ये सीडीआर इस बात का इशारा है कि दाऊद ने उसे फोन कर मिलने बुलाया था और फिर उसकी जान ले ली. अब बात कत्ल के संभावित मोटिव यानी वजह की. पुलिस फिलहाल जो पता लगाने की कोशिश कर रही है.
कत्ल की संभावित वजह नंबर-1- बदले के लिए ले ली जान? असल में दाऊद शेख ने साल 2019 में ही यशश्री से दोस्ती गांठकर उसका शोषण किया था. तब यशश्री नाबालिग थी. जिस पर उसके घरवालों ने दाऊद के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई थी और वो जेल चला गया था. ऐसे में घरवालों को शक है कि दाऊद ने उनसे और उनकी बेटी से बदला लेने के लिए ही उसका क़त्ल कर दिया. क्योंकि वो जेल जाने के बाद उनसे खुंदक रखता था. ज़ाहिर है ये थ्योरी काफी अहम है. और पुलिस फिलहाल इस पहलू की भी जांच में जुटी है कि यशश्री के कत्ल और उसकी लाश के साथ की गई दरिंदगी के पीछे यही वजह है या फिर कुछ और?

गोरखपुर (Gorakhpur) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अलग अंदाज में फूलों और गुलाल से होली मनाई. भगवान नरसिंह जी की भव्य शोभायात्रा में शामिल होकर उन्होंने सनातन धर्म, एकता और सांस्कृतिक समरसता का संदेश दिया. सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म सत्य और विजय का प्रतीक है, जहां धर्म होगा, वहीं जीत होगी.

यूपी के बरसाना और नंदगांव में होली का त्योहार अद्भुत तरीके से मनाया जाता है. लड्डू मार होली और लट्ठमार होली यहां के प्रमुख आकर्षण हैं. राधा जी के मंदिर लाडली जी मंदिर में लड्डू मार होली होती है. इसके अलावा लट्ठमार होली में महिलाएं लाठियों से पुरुषों को मारती हुई दिखती हैं. इस वीडियो में देखिए बरसाना-नंदगांव की होली.

झारखंड के पलामू में हुए एनकाउंटर में कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू की मौत के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट किया है. अनमोल ने अमन को अपना भाई बताते हुए लिखा कि जल्द ही सबका हिसाब होगा. अनमोल बिश्नोई पहले से ही मुंबई के बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और सलमान खान के घर फायरिंग मामले में वांटेड है.

यूपी के बरसाना और नंदगांव में होली का त्योहार अद्भुत तरीके से मनाया जाता है. लड्डू मार होली और लट्ठमार होली यहां के प्रमुख आकर्षण हैं. राधा जी के मंदिर लाडली जी मंदिर में लड्डू मार होली होती है. इसके अलावा लट्ठमार होली में महिलाएं लाठियों से पुरुषों को मारती हुई दिखती हैं. इस वीडियो में देखिए बरसाना-नंदगांव की होली.

महाराष्ट्र के पालघर में एक सूटकेस से महिला का कटा हुआ सिर मिलने से सनसनी फैल गई. यह घटना पिरकुंडा दरगाह के पास हुई, जहां कुछ स्थानीय बच्चों ने लावारिस सूटकेस को देखा था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है.

लद्दाख के कारगिल में शुक्रवार तड़के 5.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके जम्मू-कश्मीर तक महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, यह भूकंप सुबह 2:50 बजे आया और इसकी गहराई 15 किलोमीटर थी. झटके इतने तेज थे कि लोगों की नींद खुल गई और कई लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है.