लड़की का कैफे में 2 लड़कों संग चाय पीना गुजरा नागवार, सांप्रदायिक तनाव में बदला विवाद
AajTak
MP News: लड़की पक्ष के लोगों ने साथ में चाय पी रहे दूसरे धर्म के दोनों युवकों को उठा लिया और फिर जमकर मारा-पीटा. इसी बात को लेकर दोनों ही पक्षों की ओर से पुलिस थाने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी. यही मामला देर रात सांप्रदायिक रंग में बदल गया.
मध्य प्रदेश के खंडवा में देर रात एक इलाके में सांप्रदायिक तनाव के मद्देनजर शहरी क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई. अलग-अलग धर्म के लड़का और लड़की को एक कैफे में देखने के बाद यह पूरा विवाद शुरू हुआ था. फिर देखते ही देखते इस मामले ने सांप्रदायिक रूप ले लिया. फिलहाल संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है.
यह मामला रविवार दोपहर का है. जब अलग-अलग धर्म के दो लड़के और एक लड़की शहर के एक कैफे में बैठकर साथ में चाय-कॉफी पी रहे थे. इसी बात को लेकर लड़की पक्ष के लोगों ने साथ में चाय पी रहे दोनों युवकों को उठा लिया और फिर जमकर मारा-पीटा. इसी बात को लेकर दोनों ही पक्षों की ओर से पुलिस थाने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी. यही मामला देर रात सांप्रदायिक रंग में बदल गया.
इसके बाद देर रात विशेष संप्रदाय के लोग एकजुट होकर मोघट थाने पहुंचे और नारेबाजी करने लगे. कुछ लोगों ने थाने पर हल्का पथराव भी किया. तुरंत ही पुलिस एक्शन में आई और भीड़ को तितर-बितर किया. यह मामला सांप्रदायिक तनाव के रूप में ज्यादा नहीं फैले, इसीलिए जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में धारा 144 लगा दी. खंडवा पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने बताया कि दोपहर में दोनों ही पक्षों की ओर से थाने में शिकायत दर्ज हो चुकी थी. लेकिन देर रात कुछ लोगों ने इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की और थाने पर आकर दबाव बनाया जिसे पुलिस ने तुरंत ही नियंत्रित कर लिया. शहर में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे इसलिए शहरी क्षेत्र में धारा 144 लगाई है. देखें Video:-
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.