![लग चुका है होलाष्टक, उग्र सूर्य देव की शांति के लिए करें लें ये 5 उपाय, जल्द मिलेगा लाभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/10/6a8a55b38391646c70d60d4ff522c8ea_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
लग चुका है होलाष्टक, उग्र सूर्य देव की शांति के लिए करें लें ये 5 उपाय, जल्द मिलेगा लाभ
ABP News
होलाष्टक की शुरुआत 10 मार्च से हो चुकी है. होली से 8 दिन पहले से होलाष्टक लग जाता है. इसमें किसी भी प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है.
होलाष्टक की शुरुआत 10 मार्च से हो चुकी है. होली से 8 दिन पहले से होलाष्टक लग जाता है. इसमें किसी भी प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. कहते हैं कि होलिका दहन के पहले तक किसी भी शुभ कार्य जैसे- शादी, रोका, मुंडन, गृह प्रवेश, नया व्यवसाय आदि की शुरुआत नहीं करनी चाहिए.
धार्मिक मान्यता है कि होलाष्टक के दौरान ग्रह के उग्र हो जाने से शुभ कार्यों में उनका सहयोग नहीं मिल पाता. इसलिए इस दौरान इन कामों को करने से मना किया जाता है. होलाष्टक के दौरान सूर्य देव के उग्र होने पर उन्हें शांत करने के कुछ उपाय होते हैं. जिन्हें, करने से सूर्य देव को शांत किया जा सकता है. आइए जानते हैं सूर्य देव को शांत करने के इन उपायों के बारे में.