लग्ज़री कार निर्माता लेक्सस ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की झलक दिखाई
NDTV India
लेक्सस ने अपनी जल्द आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी की झलक दिखाई है, जिसकी ब्रांड की बैटरी पर चलने वाली वाली कारों में RZ450e से ऊपर होने की उम्मीद है.
टोयोटा और लेक्सस ने 2021 के अंत में एक आश्चर्यजनक कदम उठाया जब उन्होंने अपने भविष्य की कारों की झलक दिखाई. अब उन कारों के बारे में ज़्यादा जानकारी सामने आ रही है और लेक्सस ने अपनी जल्द आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी की झलक दिखाई है, जिसकी ब्रांड की बैटरी से चलने वाली कारों में RZ450e से ऊपर होने की उम्मीद है. लेक्सस ने इस नई बैटरी इलेक्ट्रिक एसयूवी की नई तस्वीरें जारी की हैं जो पिछले साल दिसंबर में टीज किए गए सात वाहनों में से एक की तरह दिखती हैं.
More Related News