लगातार बढ़ती जा रही है दूषित पानी से बीमार हुए लोगों की संख्या, लोगों ने अधिकारियों को घेरा
ABP News
लखनऊ में दूषित पानी से बीमार हुए लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कई बच्चे भी बीमारी की चपेट में आए हैं और उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Lucknow Contaminated Water: हजरतगंज के बालू अड्डा क्षेत्र में दूषित पानी से बीमार हुए लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सिविल अस्पताल में अब तक 37 मरीज भर्ती किये जा चुके हैं जिनमे अधिकतर बच्चे हैं. इसके अलावा निजी अस्पतालों में भी कुछ का इलाज चल रहा है. फिलहाल इस घटना के बाद प्रशासन और नगर निगम की नींद टूटी है. अब इस इलाके की पूरी पाइपलाइन बदलने का काम किया जा रहा है. वहीं, लोगों के बीमार होने से नाराज यहां के निवासियों ने जमकर नारेबाजी और अधिकारियों का घेराव भी किया. कार्रवाई की मांगबुधवार को मेयर संयुक्ता भाटिया, डीएम अभिषेक प्रकाश, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल समेत तमाम अधिकारी तो पहुंचे ही साथ मे एमएलसी दीपक सिंह ने भी यहां लोगों से मुलाकात की दीपक सिंह ने पीड़ितों को मुआवजे के साथ ही जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की.More Related News