
लगातार दूसरे महीने बढ़े रसोई गैस के दाम, कांग्रेस ने कहा- जनता के साथ क्रूर मज़ाक
The Wire
रसोई गैस के दाम बीते नौ महीने में 265 रुपये बढ़े हैं. कांग्रेस ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार हर महीने रसोई गैस के दाम बढ़ाकर ‘उगाही योजना’ चला रही है. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज़ किया कि भाजपा सरकार को उज्ज्वला योजना का नाम बदलकर ‘बुझव्वला योजना’ कर देना चाहिए.
नयी दिल्लीः घरेलू रसोई गैस एलपीजी की कीमत में बुधवार को 25 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई. 1 जुलाई को रसोई गैस पर मोदी जी की सरकार ने 25 रू बढ़ाया और 17 अगस्त को फिर 25रू बढ़ा दिए। रसोई गैस की कीमतों में लगातार दूसरे महीने यह वृद्धि की गई है. इससे पहले एक जुलाई को कीमतों में 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी. उज्ज्वला का सपना दिखाकर, हर महीने रसोई गैस के दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार की उगाही योजना फल-फूल रही है। pic.twitter.com/2eV3ZzLcqT तेल कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 859 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर है. — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 18, 2021 टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रसोई गैस की कीमतें बढ़ने को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते नौ महीनों में एलपीजी की कीमतें 265 रुपये बढ़ी है. इस तरह इसमें 44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.More Related News