लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी के बाद ईंधन रिकॉर्ड महंगा, दिल्ली में पेट्रोल ₹ 107 के करीब
NDTV India
ईंधन के दाम रिकॉर्ड स्तर पर हैं, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रु 106.89/ लीटर हो गई है, वहीं डीज़ल रु 95.62/लीटर तक पहुंच गया है. पढ़ें पूरी खबर...
राज्य संचालित ईंधन कंपनियों ने शुक्रवार को एक बार फिर लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में 35 पैसा प्रति लीटर तक इज़ाफा किया है. कीमत में इस बढ़ोतरी के बाद ईंधन के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब रु 106.89 हो गई है, वहीं डीज़ल रु 95.62 प्रति लीटर तक पहुंच गया है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत रु 112.78 प्रति लीटर पहुंच चुकी है और डीज़ल यहां रु 103.63 प्रति लीटर बेचा जा रहा है. चेन्नई की बात करें तो यहां एक पेट्रोल की कीमत रु 103.92 हो गई है वहीं डीज़ल के दाम रु 99.92 प्रति लीटर हो गए हैं. कोलकाता में पेट्रोल रु 107.44 प्रति लीटर पर आ चुका है, वहीं डीज़ल के दाम रु 98.73 तक पहुंच गए हैं.