
लगातार टीम से बाहर चल रहे Vijay Shankar हुए परेशान, अब ये कहकर बयां किया अपना दर्द
Zee News
भारतीय ऑलराउंडर Vijay Shankar लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. इसी बीच शंकर ने अब टीम में नहीं चुने जाने पर एक बड़ा बयान दिया है.
नई दिल्ली: भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. वर्ल्ड कप 2019 के बाद से शंकर को फिर से टीम में जगह नहीं मिल पाई है. उन्हें टीम में एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में जगह मिलती थी, लेकिन अब उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. इसी बीच शंकर ने अब टीम में नहीं चुने जाने पर एक बड़ा बयान दिया है. टीम में लगातार जगह ना मिलने के बाद विजय शंकर (Vijay Shankar) ने कहा कि वह टीम में रहना चाहते हैं, सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की भूमिका अब बदल चुकी है, लेकिन उस समय लोगों ने उनकी क्षमताओं पर विश्वास किया था. शंकर ने इंडिया टुडे से कहा, 'मैं पहले भी कह चुका हूं कि मुझे तुलना करना पसंद नहीं हैं. मगर आप अगर तुलना करना ही चाहते हैं, तो मेरे ख्याल में मैंने अधिकांश खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन किया है.'More Related News