'लगवानी पड़ी मोदी वैक्सीन, लाल टोपी भी होने वाली है केसरिया', अखिलेश का नाम लिए बिना JP नड्डा का वार
AajTak
गोरखपुर में सोमवार बूथ प्रेसिडेंट सम्मेलन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सम्मेलन में जुटी भीड़ को देखकर कहा कि यहां पहुंचे कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर मुझे यकीन है कि आने वाले विधानसभा में जीत बीजेपी की ही होगी.
गोरखपुर में सोमवार बूथ प्रेसिडेंट सम्मेलन का आयोजन किया गया. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आने वाले चुनाव काफी रोचक होंगे, तो वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताया. कार्यक्रम में दोनों ने पिछले सालों में बीजेपी की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा, साथ ही आने वाले चुनावों की रणनीति पर चर्चा की.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.